Site icon Navpradesh

तमिलनाडु से जगदलपुर लौटी महिला की मौत, मोहल्ले के लोगों से कहा गया…

jagdalpur, woman dies, quarantine, navpradesh,

jagdalpur woman dies

जगदलपुर/नवप्रदेश। तमिलनाडु से जगदलपुर (jagdalpur) लौटी महिला (woman dies) की मौत हो गई। महिला व उसका परिवार होम क्वारंटाइन (quarantine) में था। जगदलपुर (jagdalpur) स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक, महिला को कोरोना संक्रमण के कोई लक्षण नहीं थे, लेकिन उसे एहतियातन क्वारंटाइन मेंं रखा गया था।

बता दें कि क्वारंटाइन (quarantine) में उन लोगों को रखा जाता है जो संक्रमण वाले इलाके से आते हैं। जबकि आइसोलेशन में उन्हें रखा जाता है जिनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए जाते हैं। सूत्रों के मुताबिक महिला की मौत के बाद पूरे मोहल्ले के लोगों को महिला की रिपोर्ट आने तक घरों से बाहर नहीं निकलने के लिए कहा गया है।

मृत महिला के सैंपल ले लिए गए हैं, रिपोर्ट आने पर ही पता चल पाएगा कि वो संक्रमित थी या नहीं। हालांकि उसके संक्रमित न होने की संभावना अधिक है क्योंकि महिला किडनी की मरीज थी और सूत्रों के मुताबिक प्रथमदृष्टया किडनी की बीमारी से ही महिला (woman dies) की मौत होने की आशंका लग रही है।

Exit mobile version