जगदलपुर/नवप्रदेश। जगदलपुर (jagdalpur security force and naxal encounter) में सुरक्षा बल तथा नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सीएएफ के दो जवान (two jawan martyred) शहीद हाे गए तथा सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया। शहीद जवानों के नाम उपेंद्र साहू तथा देवेंद्र सिंह है।
लाखों के इनामी नक्सल कमांडर का सरेंडर कराने सीधे उसीके घर पहुंचे दंतेवाड़ा एसपी
Corona से 40 हजार करोड़ की कमाई, सरकार के इस फैसले से बना नया गणित
CORONA पर बड़ा खुलासा : ‘2020’, चीन व जिनपिंग की जन्म तिथि में छिपा है रहस्य !
CORONA VIRUS भगाने का नहीं इन महिलाओं ने मांगा कोरोना होने का ही इंजेक्शन
जगदलपुर (jagdalpur security force and naxal encounter) में हुई इस घटना को लेकर राप्त जानकारी के अनुसार जवान सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा में तैनात थे। घटना मालेवाही तथा बोदली कैंप के बीच की है।
नक्सलियों ने सुरक्षा बल के जवानों पर हमले के लिए पहले आईईडी ब्लास्ट किया और फिर घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी । इसी दौरान दो जवान (two jawan martyred) शहीद हो गए। घायल जवान को इलाज के लिए दंतेवाड़ा भेजा जा रहा है, उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।