Site icon Navpradesh

जैकी की बेटी Krishna Shrof ने शेयर किए स्विमसूट पहने फोटोज, बोलीं- जैसे पिता…

jackie shrof daughter photos, krishna shrof photos in swimsuit, navpradesh,

krishna shrof display

मुंबई/नवप्रदेश। अभिनेता जैकी श्राफ (jackie shrof daughter photos) की बेटी व टाइगर श्राफ की बहन कृष्णा श्राफ (krishna shrof photos in swimsuit) ने अपने स्विमसूट पहने फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। ये तस्वीरे दो तस्वीरों का बनाया गया कोलॉज है जिसमें जैकी श्राफ भी दिखाई दे रहे हैं।

इन तस्वीरोंं के कोलॉज जैकी श्राफ का पुराना लुक देखने को मिल रहा है। इन फोटो को कैप्शन देते हुए कृष्णा श्रॉफ (krishna shrof photos in swimsuit) ने लिखा है- जैसे पिता वैसी ही बेटी।

इसमें कृष्णा ने जैकी श्राफ (jackie shrof daughter photos) को टैग भी किया है। दोनों का यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके पहले भी कृष्णा के कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए है। समुद्र किनारे व बॉयफ्रैंड के साथ के उसके कुछ फोटो वायरल हो चुके हैंं।

Exit mobile version