Jabalpur College Inauguration : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 6 अक्टूबर को जबलपुर (Jabalpur College Inauguration) में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस और शासकीय महाकोशल महाविद्यालय के नवीन शैक्षणिक भवनों का लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का भवन 13 करोड़ 37 लाख रुपये की लागत से और शासकीय विज्ञान महाविद्यालय का भवन 10.05 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया गया है। इसके साथ ही महाकोशल महाविद्यालय में 3 करोड़ 67 लाख रुपये की लागत से बनने वाले नये भवन का भूमिपूजन भी किया जाएगा।
प्रतिभा सम्मान समारोह भी होगा आयोजित
मुख्यमंत्री डॉ. यादव महाविद्यालय में आयोजित होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह में शैक्षणिक उत्कृष्टता, खेल, सांस्कृतिक, नवाचार एवं सामाजिक सेवा क्षेत्रों में विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करेंगे। कार्यक्रम में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, राज्य सभा सदस्य सुमित्रा बाल्मीकि, सांसद आशीष दुबे, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नु, क्षेत्रीय विधायक अशोक रोहाणी, नगर निगम अध्यक्ष रिकुंज विज और जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष आशीष राव शामिल रहेंगे।
नये भवनों में आधुनिक सुविधाएं
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के प्राचार्य प्रो. अलकेश चतुर्वेदी ने बताया कि महाकोशल कॉलेज के नये शैक्षणिक भवन (Jabalpur College Inauguration) में कुल 19 व्याख्यान कक्ष, प्रशासनिक ब्लॉक, स्मार्ट कक्षाएँ, पुस्तकालय, प्रयोगशालाएँ और कॉमन रूम जैसी अत्याधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं। यह भवन प्रधानमंत्री उत्कृष्टता योजना के अनुरूप प्रदेश को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनाने की दिशा में एक अहम कदम है।
जबलपुर बनेगा शिक्षा का केंद्र
प्राचार्य ने कहा कि यह अवसर महाकोशल महाविद्यालय के गौरवपूर्ण इतिहास में स्वर्णिम अध्याय जोड़ेगा। लगभग 1500 विद्यार्थी, अभिभावक, शिक्षाविद और नागरिक इस कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे। यह आयोजन जबलपुर (Jabalpur College Inauguration) की शिक्षा और युवा ऊर्जा का प्रतीक बनेगा और प्रदेश में उत्कृष्टता एवं नवाचार के नए मानक स्थापित करेगा।