Site icon Navpradesh

IT Survey : सोनू सूद के छह ठिकानों पर पहुंची आयकर विभाग की टीम

IT Survey: Income Tax Department team reached six locations of Sonu Sood

IT Survey

नई दिल्ली। IT Survey : बॉलीवुड अभिनेता और समाजसेवी सोनू सूद को लेकर एक बड़ी ख़बर आ रही है, जिसके मुताबिक आयकर विभाग की टीम सर्वे के लिए मुंबई में सोनू के घर और दफ्तर पर पहुंची। शुरुआती जानकारी के अनुसार, टीम ने सोनू से जुड़े छह ठिकानों पर सर्वे किया है।

बता दें, सोनू सूद (IT Survey) कोरोना महामारी के दौर में अपने सामाजिक कार्यों के लिए काफी चर्चित रहे थे। पिछले साल लॉकडाउन के दौरान सोनू ने मजदूरों और छात्रों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए उल्लेखनीय काम किया था। प्राइवेट बसों और हवाई जहाजों के जरिए सोनू ने फंसे हुए लोगों को उनके गृहनगरों और राज्यों तक पहुंचाया। ट्विटर पर सोनू से मदद मांगने वालों की बाढ़ आ गयी थी। सोनू ने लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन चालू की थीं।

तब से शुरू हुआ मदद का सिलसिला अभी भी जारी है। ट्विटर के जरिए भी जरूरतमंद सोनू (IT Survey) और उनकी टीम को एप्रोच करते हैं। पिछले दिनों दिल्ली सरकार ने सोनू को मेंटरशिप प्रोग्राम का चेहरा बनाया था। इसके लिए दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोनू सूद के साथ एक प्रेस कांफ्रेंस की थी। इस कार्यक्रम के तहत सोनू ऐसे बच्चों का मार्गदर्शन करेंगे, जो सुविधा सम्पन्न नहीं हैं। वहीं, पढ़े-लिखे लोगों को भी इस कार्यक्रम से जुडऩे के लिए प्रेरित करेंगे।

सोनू ट्विटर पर भी काफी सक्रिय हैं और सोशल मीडिया के इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल अपने फॉलोअर्स और जरूरतमंदों से संपर्क और संवाद के लिए करते हैं। राजनीतिक दलों से सोनू की नजदीकियों के चलते अक्सर उनके राजनीति में सक्रिय होने की सम्भावनाओं की चर्चा भी होती रहती है। हालांकि, सोनू इससे इनकार करते रहे हैं।

फिल्मों की बात करें तो सोनू अब अक्षय कुमार के साथ पृथ्वीराज में नजऱ आएंगे। डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी निर्देशित फिल्म राजपूत राजा पृथ्वीराज चौहान की कहानी है, जिसमें अक्षय कुमार शीर्षक रोल में हैं। मानुषी छिल्लर इस फिल्म से अपनी एक्टिंग पारी शुरू कर रही हैं।

Exit mobile version