Site icon Navpradesh

IT Raid : छत्तीसगढ़ में लोहा कारोबारियों के 50 ठिकानों पर आयकर विभाग की दबिश

IT Raid

IT Raid

छत्तीसगढ़ में लोहा कारोबारियों के 50 ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा (IT Raid) पड़ा है। रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और रायगढ़ में स्पंज आयरन, स्टील रोलिंग, पॉवर प्लांट और जमीन कारोबारियों के ठिकानों पर एक साथ दबिश दी गई है।

100 से अधिक CRPF जवान मौके पर तैनात हैं। सभी ठिकानों में दस्तावेजों की जांच की जा रही है। जमीन कारोबारियों के कई ठिकानों पर भी आयकर विभाग (IT Raid) की टीम पहुंची है, जहां महत्वपूर्ण फाइलें और रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं ।

30 नवंबर को देशभर में मेडिकल कॉलेज मान्यता के लिए रिश्वतखोरी केस में इन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) ने छत्तीसगढ़ समेत 8 राज्यों में भी रेड की थी। इनमें रायपुर स्थित रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज भी शामिल था। ED अधिकारियों ने यहां से कई डिजिटल सबूत जब्त किए, जिनमें DVR, मोबाइल फोन, पेन ड्राइव और हार्ड डिस्क शामिल हैं।

ED के अनुसार, रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर अतुल कुमार तिवारी के घर पर पूछताछ की गई। बैंक खातों से संबंधित दस्तावेज भी मांगे गए हैं। टेक्निकल टीम इन सबूतों की गहन जांच कर रही है।

11 दिन पहले 19 ठिकानों पर पड़ी थी रेड

24 नवंबर को रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोंडागांव और अंबिकापुर में ACB-EOW की टीमों (IT Raid) ने बड़ी कार्रवाई की थी। शराब घोटाला और DMF से जुड़े मामलों की जांच आगे बढ़ाते हुए टीमों ने तड़के सुबह करीब 19 ठिकानों पर दबिश दी।

DMF घोटाले में हरपाल सिंह अरोड़ा और उनसे जुड़े लोगों तथा ठेकेदारों के रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा, कोंडागांव, धमतरी और बलरामपुर स्थित 11 ठिकानों पर खोजबीन की गई। वहीं शराब घोटाले में जेल में बंद अनिल टुटेजा और निरंजन दास से जुड़े बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग और बस्तर के 8 स्थानों पर छापे मारे गए ।

Exit mobile version