अरिहंत ज्वेलर्स के संचालक उत्तम गोलछा बाजार स्थित शोरूम और शैलेंद्र नगर वाले घर पर टीम कर रही पड़ताल
रायपुर/नवप्रदेश। IT Raid On Bullion Traders : रायपुर में सराफा कारोबारियों पर IT टीम ने दबिश दिया। सदर बाजार में इनकम टैक्स के 20 से ज्यादा अधिकारी कर अपवंचन संबंधी जांच के लिए पहुंचे। समाचार लिखे जाने तक सदर बाजार की 2 दुकानों पर पहुंचे इनकम टैक्स के अफसर पड़ताल में जुटे हुए हैं।
आयकर विभाग की सतर्कता टीम ने अरिहंत ज्वेलर्स के संचालक उत्तम गोलछा के सदर बाजार स्थित ज्वेलरी शॉप समेत शैलेंद्र नगर स्थित घर पर भी छापा मारा है। संचालक उत्तम गोलछा छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के कोषाध्यक्ष के पद पर हैं।
AM ज्वेलर्स के मालिक के यहां छापेमारी
सदर बाजार में स्थित AM ज्वेलर्स के मालिक सुनील पारख और सप्रे स्कूल के सामने ज्वेलर्स मालिक संजय पारख के ठिकानों पर भी आयकर दबिश दी है। सभी ठिकानों पर अहम दस्तावेजों को खंगाल कर जांच की जा रही है।
कारोबारी मिक्की के यहां छापा…
रायपुर के अलावा जगदलपुर में पारस ज्वेलर्स में छापा मारा गया है। मिक्की नहाटा के यहां भी आईटी की टीम पहुंच गई है। यह भी शिकायत है कि सराफा के अलावा कारोबारी पर हवाला कारोबार का भी संदेह है।