Site icon Navpradesh

धमतरी में आईटी का छापा : सेठिया ज्वेलर्स में मिले अहम सबूत


धमतरी/नवप्रदेश। Sethiya Jewelers धमतरी जिले में इनकम टैक्स की टीम ने छापा मारा है। इतवारी बाजार स्थित सेठिया ज्वेलर्स की दुकान पर अफसर दस्तावेजों की जांच कर रहे. बताया जा रहा है कि टैक्स चोरी की शिकायतों के बाद छानबीन की जा रही है। इस कार्रवाई में धमतरी और रायपुर की टीम शामिल है. छापे के दौरान ज्वेलर्स के साथ-साथ संबंधित व्यक्तियों के घरों पर भी छानबीन की जा रही है। मंगलवार दोपहर लगभग 1 बजे रायपुर पासिंग की चार गाडिय़ां सेठिया ज्वेलर्स में पहुंची, जिसमें 12 से 13 अधिकारी थे। इसमें महिला अधिकारी भी शामिल हैं. धमतरी इनकम टैक्स ऑफिस से भी अधिकारी साथ हैं। कुछ अधिकारी नीचे ज्वेलरी शॉप में और कुछ ऊपर निवास में छानबीन कर रहे।
जांच के बाद हो सकता है बड़ा खुलास
एक गाड़ी मैत्री विहार कॉलोनी स्थित उनके निवास पर पहुंची, जहां से संचालक को वाहन में बिठाकर दुकान लाया। बताया जा रहा है कि जांच के बाद बड़ा खुलासा हो सकता है। इस संबंध में इनकम टैक्स के अधिकारियों ने अभी कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है। खबर लिखे जाने तक कार्रवाई जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी उनके परिवार में रायपुर में एक शादी थी, जहां पर बड़ा तामझाम किया गया था। उसके बाद यह कार्रवाई की गई है।

Exit mobile version