Site icon Navpradesh

IT Raid In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में इस व्यापारी के यहां आईटी की रेड, करोड़ो की नगदी जब्त, अभी भी कई ठिकाने बाकी

IT Raid In Chhattisgarh,

रायपुर, नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ में राजधानी समेत कई जिलों में आईटी की रेड जारी है। आईटी ने दूसरे दिन भी छापेमार कार्रवाई की (IT Raid In Chhattisgarh) है।

इस नगदी में करोड़ो की नगदी मिली है। वहीं अभी भी कई ठिकाने बाकी है, जिन पर छापेमार कार्रवाई (IT Raid In Chhattisgarh) करनी है।

बता दें कि आईटी ने दूसरे दिन एसकेए ग्रुप संचालक के भाई के यहां छापा मारा। जहां बिलासपुर स्थित घर 1 करोड़ 11 लाख बेहिसाब नगदी (IT Raid In Chhattisgarh) मिली है। अबतक आईटी की टीम ने 3 करोड़ 11 लाख नगदी जब्त कर चुकी है।

बताया जा रहा है कि तलाशी अभियान के दौरान 10 बैंक लॉकरों का खुलासा हुआ है। जिसको आईटी ने पीओ लगाकर लॉकर को सील कर दिया है। जिसे जल्द खोला जाएगा।

बता दें कि रायपुर के 2, रायगढ़ के 1 परिसरों की तलाशी पूरी हो चुकी है, जबकि अंबिकापुर और जगदलपुर में खनिज अधिकारियेां की घर आईटी की कार्रवाई जारी है।

Exit mobile version