Site icon Navpradesh

इतनी हो गई है रात, मैं कर रहा हूं वक्फ पर बात…! अठावले ने संसद में मुस्कुराते हुए खडग़े पर साधा निशाना…

It is so late in the night, I am talking about Waqf…! Athawale targeted Khadge while smiling in the Parliament…

ramdas athawale

-अठावले ने कहा इतनी हो गई है रात, मैं कर रहा वक्फ बिल पर बात, मैं दे रहा हूं मोदी जी का साथ

नई दिल्ली। ramdas athawale: वक्फ विधेयक को लोकसभा द्वारा मंजूरी दिए जाने के बाद इसे राज्यसभा में पेश किया गया। इसके बाद वहां भी इस विधेयक पर गरमागरम बहस हुई। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने अपने अनोखे अंदाज में इस विधेयक का समर्थन किया और विपक्ष पर जमकर निशाना भी साधा। अठावले ने अपने भाषण की शुरुआत कविता के जरिए विपक्ष पर निशाना साधकर की। उन्होंने कहा इतनी हो गई है रात, मैं कर रहा वक्फ बिल पर बात, मैं दे रहा हूं मोदी जी का साथ, इसलिए कांग्रेस को दिखा रहा हूं। इसके बाद अठावले ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खडग़े पर निशाना साधा और उनका मजाक उड़ाया।

अठावले और मोदीजी मुसलमानों के बारे में बात करते हैं। लेकिन कांग्रेस के लोग उन पर हमला करते हैं। मोदीजी गरीबों की बात करते हैं, मोदीजी हमेशा अल्पसंख्यकों की बात करते हैं। साथ ही उन्होंने खडग़े पर निशाना साधते हुए कहा, यह असंवैधानिक नहीं है। संविधान बाबा साहब ने लिखा था आप भी उनके अनुयायी हैं, मैं भी उनका अनुयायी हूं। खडग़े साहब कांग्रेस ने आपको कर्नाटक का मुख्यमंत्री नहीं बनाया मुझे भी मंत्री नहीं बनाया। इसलिए मैं यहां आया हूं।

अठावले का वक्फ विधेयक को समर्थन

अठावले (ramdas athawale) ने आगे कहा कि यह विधेयक मुसलमानों, दलितों और पिछड़े समुदायों को न्याय प्रदान करता है। इसमें कुछ भी असंवैधानिक नहीं है। अठावले ने यह भी दावा किया कि विधेयक पारित होने के बाद मुस्लिम समुदाय भी भाजपा के साथ आ जाएगा और इसके राजनीतिक परिणाम होंगे।

Exit mobile version