Important to stop the business of adulteration: बाजार का नियम है कि जिस चीज की मांग ज्यादा होती है उसके दाम बढ़ते हैं। बढ़ती मांग के अनुरूप दाम नहीं बढ़ते तो जाहिर है।
उस वस्तु में मिलावट हो रही है। हजार डेढ़ हजार रुपए किलो में बिकने वाला शुद्ध घी यदि साढ़े तीन सौ रुपए किलो में बेचा जा रहा है तो स्पष्ट है कि वह जानवरों की चर्बी वाला अशुद्ध घी है।
मिलावटखोरी के इस गोरख धंधे पर रोक लगाना है तो मिलावट करने वालों के लिए आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान करना होगा। अन्यथा महाप्रसाद के नाम पर पापी लोग इस तरह का महापाप करते रहेंगे।