Israel Hamas War : गाजा पट्टी में लगभग दो साल से जारी युद्ध पर पहली बार ठोस उम्मीद दिखाई दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शांति योजना के कुछ अहम बिंदुओं को हमास ने स्वीकार कर लिया है। इसके बाद इजरायल ने ऐलान किया कि वह अब गाजा में आक्रामक कार्रवाई को रोककर रक्षात्मक स्थिति अपनाएगा। (Gaza Conflict)
इजरायल के सैन्य प्रवक्ता ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री और वरिष्ठ नेताओं ने सेना को युद्धविराम की दिशा में कदम बढ़ाने के आदेश दिए हैं। हालांकि सेना ने साफ किया कि गाजा से कोई सुरक्षा बल वापस नहीं बुलाया गया है, सिर्फ हमले रोकने का निर्णय लिया गया है।
ट्रंप का स्वागत और इजरायल का संकेत
हमास की सकारात्मक प्रतिक्रिया के बाद ट्रंप ने बयान दिया – “मुझे लगता है वे दीर्घकालिक शांति के लिए तैयार हैं।” ट्रंप ने इजरायल से गाजा पर हमले रोकने का आग्रह किया, जिसके कुछ घंटे बाद ही यह घोषणा (Israel Hamas War) सामने आई।
गाजा में 67,000 से अधिक मौतें
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को जारी आंकड़ों में 700 और नाम शामिल करते हुए बताया कि अब तक 67,000 से ज्यादा फिलिस्तीनी इस संघर्ष में मारे जा चुके हैं। इन आंकड़ों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि भी की जा चुकी है। इजरायली सेना का कहना है कि ट्रंप की योजना के पहले चरण में बंधकों की रिहाई और युद्धविराम शामिल है, जिसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
बंधकों की रिहाई पर मिस्र की पहल
संघर्षविराम वार्ता में मध्यस्थता कर रहे मिस्र के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमास के कब्जे से बंधकों को छुड़ाने और इजरायली जेलों में बंद सैकड़ों फिलिस्तीनियों को रिहा करने पर बातचीत जारी है। इस बीच, फिलिस्तीन का दूसरा बड़ा उग्रवादी गुट पैलेस्टाइन इस्लामिक जिहाद भी हमास (Israel Hamas War) की प्रतिक्रिया को स्वीकार कर चुका है, जबकि पहले उसने ट्रंप की योजना को खारिज कर दिया था।
क्या वाकई डालेगा हमास हथियार?
इजरायल के रक्षा और सुरक्षा फोरम के अध्यक्ष, सेवानिवृत्त जनरल अमीर अवीवी ने कहा कि इजरायल अस्थायी तौर पर गोलीबारी रोक सकता है ताकि बंधकों की रिहाई संभव हो सके। लेकिन अगर हमास ने अपने हथियार नहीं डाले तो इजरायल फिर से हमला शुरू करने के लिए तैयार रहेगा। यह स्थिति भले ही संघर्षविराम की उम्मीद जगाती है, लेकिन आने वाले दिनों का पूरा परिदृश्य हमास की प्रतिक्रिया और वार्ता के नतीजों पर टिका होगा।