वाशिंगटन। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) के मुख्य नेता अबु बकर अल बगदादी (Abu Bakr Al Baghdadi) के मारे जाने पुष्टि करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) ने कहा कि वह कुत्ते की मौत मारा गया। ट्रंप ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि आईएसआईएस के प्रमुख नेता अबु बकर अल बगदादी एक विशेष अभियान में फंस गया जिसके बाद उसने खुद को उड़ा दिया।
मोदी की जीत भारत-अमेरिकी साझेदारी के लिए बेहतर : ट्रंप
इससे पूर्व दिन में विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मीडिया (International media) ने अंदरूनी सूत्रों के हवाले से खबर दी थी कि अमेरिका की ओर से बगदादी के खिलाफ सीरिया के इदलिब प्रांत के पास चलाये गये सैन्य अभियान के दौरान बगदादी, उसकी दो पत्नी तथा एक सुरक्षा गार्ड भी मारे गये।
मोदी की थपकी के बाद ट्रंप ने भी की दाएं हाथ से दोस्ताना उंगली
श्री ट्रंप (President Donald Trump) से मिली जानकारी की मुताबिक़ ऑपरेशन में किसी अमरीकी सैनिक की मौत नहीं हुई है लेकिन बगदादी के कई अनुयायी मारे गए हैं और कुछ को पकड़ा भी गया है। उन्होंने कहा, बगदादी की मौत हो चुकी है। वह इस्लामिक स्टेट का संस्थापक था। अमरीका कई वर्षो से बगदादी को खोज रहा था।