तेहरान/नवप्रदेश। ईरान (Iran) की एक और हरकत सामने आई है। ईरान में ब्रिटिश (british ambassador arrested from saloon) राजदूत को गिरफ्तार कर लिया गया।
Iran Plane Crash : बदले की भयावह आग ने ली विमान सवार 176 लोगों की जान
ईरान (iran) पुलिस ने राजदूत को उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह सलून (saloon) में बाल कटवाने (hair cutting) के लिए के लिए गए थे। ईरान की सरकार ने ब्रिटिश (british ambassador arrested from saloon) राजदूत पर सरकार विरोधी आंदोलन में शामिल होने का आरोप लगाकर यह कार्रवाई की है। हालांकि अंतरराष्ट्रीय दबाव के चलते थोड़ी देर में ही उन्हें छोड़ दिया गया।
गौरतलब है कि यूके्रन का विमान गलती से गिराए जाने केे कारण ईरान में सरकार के विरोध में आंदोलन किए जा रहे हैं। ईरान का आरोप है कि इस आंदोलन में ब्रिटिश दूतावास भी शामिल हुआ था और लोगों को भड़काया था।
ईरान (iran) का कहना है कि ब्रिटिश दूतावाश ने अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन किया। उल्लेखनी है कि ब्रिटेन के राजदूत यक्रेन विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों की शोकसभा में भी शामिल हुए थे। ईरानी प्रशासन की उन पर निगाह थी और उन्हें उस वक्त गिरफ्तार कर लिया गया जब वे एक सलून (saloon) में बाल कटवाने (hair cutting) के लिए पहुंचे थे।