Site icon Navpradesh

IPS Braking : डिपुटेशन पर चल रहे 3 IPS को राज्य सरकार ने दिया प्रोफार्मा पदोन्नति

Recommendation of compulsory retirement of four IAS of Chhattisgarh

IPS compulsory retirement

रायपुर/नवप्रदेश। IPS Braking : दो आईपीएस अफसरों को प्रोफार्मा पदोन्नति का आदेश दिया गया है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति (IPS Braking) पर चल रहे 2007 बैच के अभिषेक शांडिल्य और 2007 बैच के रामगोपाल गर्ग के अलावे 2008 बैच की आईपीएस (IPS Braking) नीथू कमल को प्रोफार्मा पदोन्नति का आदेश गृह मंत्रालय ने जारी किया है।

अभिषेक शांडिल्य, रामगोपाल गर्ग और नीथू कमल (IPS Braking) अभी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर है, लिहाजा उन्हें प्रोफार्मा पदोन्नति दी गयी है। अभिषेक शांडिल्य व रामगोपाल गर्ग को डीआईजी के वेतनमान पर पदोन्नति मिली है।

छत्तीसगढ़ में 3 आईपीएस अफसरों को प्रमोशन की सौगात राज्य सरकार ने दी है। प्रमोशन की लिस्ट में बस्तर के एसपी जितेंद्र सिंह मीणा, बिलासपुर के एसपी दीपक कुमार झा और सेनानी 19वीं, वाहनी छत्तीसगढ़ सुरक्षा बल जगदलपुर के डीके गर्ग को यह प्रमोशन मिला है।

इस प्रमोशन के तहत जितेंद्र सिंह मीणा दीपक कुमार झा और डीके गर्ग को डीआईजी रेंज में प्रमोशन दिया गया है। हालाँकि अभी उन्हें नई पदस्थापना नहीं दी गई है।

इसके लिए गृह विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा कि “भारतीय पुलिस सेवा के 2007 आवंटन वर्ष के निम्नांकित अधिकारियों को आवंटन वर्ष से 14 वर्ष की सेवा दिनांक 1 नवंबर 2021 को पूर्ण कर लेने के फल स्वरुप,

भारतीय सेवा वेतन नियम 2016 के नियम 3 के अंतर्गत उक्त तिथि के अर्थात 1 नवंबर 2021 से सेवा के पुलिस उपमहानिरीक्षक वेतनमान पे मैट्रिक्स स्तर 13 में पदोन्नत करता है।”

देखें लिस्ट

IPS Braking
IPS Braking
IPS Braking
IPS Braking
IPS Braking

Exit mobile version