Site icon Navpradesh

जेल में बंदी से मारपीट की शिकायत पर IPS विकास कुमार सस्पेंड

IPS Vikas Kumar suspended on complaint of assault on a prisoner in jail

IPS Vikas Kumar suspended

कवर्धा/नवप्रदेश। IPS Vikas Kumar suspended: बंदी के साथ मारपीट की शिकायत पर प्रशिक्षु आईपीएस विकास कुमार को आज सस्पेंड कर दिया गया। मामला कवर्धा जिले का है जहां भाजपा नेता के हत्याकांड के आरोप में प्रशांत साहू को गिरफ्तार किया था। ग्रामीणों ने इस घटना का शिकायत की थी बंदी को गिरफ्तार कर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई थी।

आरोपी के भाई ने बताया कि पुलिस ने उन्हें मौत का कारण तबीयत खराब होना बताया है जबकि उसका कहना है कि मेरे भाई को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसकी बेरहमी से मारा-पीटा गया है। उसकी गले में पट्टे के निशान, जांगों में सुजन और शरीर पर कई चोट के निशान थे।

इस मामले को लीड कर रहे आईपीएस विकास कुमार (IPS Vikas Kumar suspended) को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर संस्पेड कर दिया गया। मृतक युवक की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद की आरोपी की स्थिति साफ होगी। वहीं युवक की बिसरा रिपोर्ट फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दी गई है।

Exit mobile version