IPS Transfer : छत्तीसगढ़ सरकार ने शुक्रवार को पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया है। राज्य में चार जिलों के पुलिस अधीक्षकों को बदल दिया गया है, जबकि सात आईपीएस अधिकारियों की नई पदस्थापना की गई है। यह आदेश गृह विभाग की ओर से जारी किया गया है।
सरकार ने (IPS Transfer) आदेश में कहा है कि सक्ति जिले की एसपी अंकिता शर्मा को राजनांदगांव का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। वहीं रतना सिंह को मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले का एसपी बनाया गया है। प्रफुल्ल ठाकुर को सक्ति जिले का नया एसपी (IPS Transfer) नियुक्त किया गया है, जबकि पंकज चंद्रा को कोंडागांव जिले का नया कप्तान बनाया गया है।
गृह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ये तबादले कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने और प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से किए गए हैं। (IPS Transfer) आदेश जारी होते ही संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।
सूत्रों के मुताबिक, हाल ही में हुई सुरक्षा समीक्षा बैठक में सरकार ने संकेत दिए थे कि त्योहारी सीजन और माओवादी प्रभावित क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाने के लिए कुछ अहम जिलों में बदलाव किए जाएंगे। इसी क्रम में (IPS Transfer) की यह सूची जारी की गई है। सरकार के इस कदम से पुलिस विभाग में नई ऊर्जा और जवाबदेही की उम्मीद जताई जा रही है। राज्य के कई जिलों में प्रशासनिक पुनर्संतुलन से फील्ड लेवल पर निगरानी तंत्र और तेज होगा।

