प्रदेश में जल्द ही आइपीएस अफसरों के तबादलों की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी होने जा रही है। सूत्रों के अनुसार डीजीपी कांफ्रेंस के बाद दिसंबर के पहले हफ्ते में इसकी तबादला सूची (IPS Transfer Chhattisgarh) जारी की जा सकती है। महासमुंद के पुलिस अधीक्षक आशुतोष सिंह पांच साल के लिए प्रतिनियुक्ति पर सीबीआई दिल्ली जा रहे हैं। राज्य सरकार उन्हें शीघ्र रिलीव कर सकती है। उनके स्थान पर नए एसपी की तैनाती तय मानी जा रही है।
वहीं राजधानी रायपुर में कमिश्नरी सिस्टम लागू करने की तैयारी अंतिम चरण में है। पुलिस मुख्यालय और गृह विभाग संभावित अधिकारियों की सूची तैयार कर रहा है, जिसे मुख्यमंत्री हाउस से स्वीकृति मिलते ही जारी किया जाएगा (IPS Transfer Chhattisgarh)। इस प्रशासनिक फेरबदल में धमतरी, दुर्ग, रायगढ़ और कवर्धा जिलों के पुलिस अधीक्षकों को भी बदला जा सकता है। इसके साथ ही राज्यपाल के एडीसी के स्थानांतरण की भी संभावना जताई जा रही है।
गृह विभाग के सूत्रों ने बताया कि संभावित फेरबदल को लेकर विभागीय स्तर पर सलाह-मशविरा किया जा रहा है। इसके आधार पर एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारियों को रायपुर कमिश्नरी में तैनात किया जाएगा (IPS Transfer Chhattisgarh)। वहीं दो वरिष्ठ आइपीएस अफसर जल्द ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की तैयारी में हैं। दोनों अधिकारी दुर्ग-नांदगांव समेत तीन जिलों में एसपी रह चुके हैं और वर्तमान में बटालियन में पदस्थ हैं। सूत्रों के अनुसार दोनों अपने संपर्कों के माध्यम से केंद्र में बेहतर पोस्टिंग की कोशिश में हैं। एक अफसर की पहले केंद्र सरकार की एजेंसी में पोस्टिंग हो चुकी थी, लेकिन विधानसभा चुनाव के पहले उन्हें राज्य में एसपी बनाया गया था।
पीएचक्यू डीजीपी कांफ्रेंस की तैयारी में जुटा
गृह विभाग और पुलिस मुख्यालय के अधिकारी नवा रायपुर में 28 से 30 नवंबर तक होने वाली 60वीं आल इंडिया डीजीपी कांफ्रेंस की तैयारी में जुटे हुए हैं। तीन दिवसीय इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल शामिल होंगे। इस दौरान नक्सल, नारकोटिक्स, साइबर फ्रॉड, आंतरिक कानून व्यवस्था और घुसपैठियों को वापस भेजने सहित अन्य विषयों पर चर्चा होगी (IPS Transfer Chhattisgarh)।

