Site icon Navpradesh

IPS Officers Appointment : सेवानिवृत्त IPS अफसर बीएस ध्रुव और एससी द्विवेदी बने ओएसडी…राज्य शासन ने जारी किया आदेश…

IPS Officers Appointment

IPS Officers Appointment

IPS Officers Appointment : छत्तीसगढ़ सरकार ने दो सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षकों को नई जिम्मेदारी सौंपी है। शासन ने बीएस ध्रुव और एससी द्विवेदी को विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (OSD) नियुक्त करने का आदेश जारी किया है।

सूत्रों के अनुसार, यह नियुक्ति पुलिस मुख्यालय के रिक्त असंवर्गीय पद के विरुद्ध की गई है। दोनों अधिकारियों को संविदा आधार पर कार्यभार सौंपा गया है। आदेश के मुताबिक, कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से एक वर्ष की अवधि के लिए यह नियुक्ति(IPS Officers Appointment) प्रभावी रहेगी।

राज्य पुलिस(IPS Officers Appointment) महकमे में इस फैसले को अहम माना जा रहा है, क्योंकि लंबे अनुभव वाले अधिकारी अब फिर से प्रशासनिक ढांचे को सहयोग देंगे।

Exit mobile version