Site icon Navpradesh

2006 बैच की महिला IPS हिमानी खन्ना प्रतिनियुक्ति पर छग में होगी पदस्थ

IPS Himani Khanna, Deputation, Chhattisgarh, central government, Clearance,

Himani Khanna IPS

-राज्य में एक और आईपीएस, केन्द्र ने दी प्रतिनियुक्ति को मंजूरी

रायपुर। IPS हिमानी खन्ना (Himani Khanna ) प्रतिनियुक्ति (Deputation) पर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) आ रही हैं। केंद्र सरकार (central government) ने उनकी प्रतिनियुक्ति को मंजूरी (Clearance) दे दी है।

हिमानी खन्ना 2006 बैच की मध्यप्रदेश कैडर की महिला आइपीएस हैं। उनके पति विनीत खन्ना भी IPS हैं, जो मूलत: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव रहने वाले हैं।

गृह विभाग के अफसरों के अनुसार हिमानी खन्ना तीन वर्ष के लिए इंटर स्टेट प्रतिनियुक्ति आ रहीं हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए इंटर स्टेट प्रतिनियुक्ति के लिए आवेदन लगाया था।

Exit mobile version