IPS Breaking : छत्तीसगढ़ को मिले 9 नए आईपीएस अधिकारी…सूची देखें
रायपुर/नवप्रदेश। IPS Breaking : छत्तीसगढ़ को 9 नये IPS अफसर मिलेंगे। 2020 बैच के अफसरों का कैडर अलाउटमेंट हो गया है। 2020 बैच से इस बार कुल 200 को आईपीएस मिला है। इनमें से 9 छत्तीसगढ़ को मिले हैं।
CG में मिला दो IPS को होम कैडर
छत्तीसगढ़ में इस बार (IPS Breaking) दो आईपीएस को होम कैडर मिला है, जबकि 7 अदर स्टेट के होंगे। जिन आईपीएस अफसर को होम कैडर मिला है, उनमें 94वीं रैंक के आकाश श्रीमाल और 427वीं रैंक के आकाश शुक्ला है। आकाश शुक्ला को UPSC 2019 में भी आईपीएस मिला था, लेकिन उन्हें अदर स्टेट कैडर मिला था, जिसके बाद उन्होंने बेहतर रैंक के लिए दोबारा से एग्जाम दिया था। इस बार उन्हें होम कैडर मिला है।
अन्य राज्य के इन 7 अभ्यर्थियों को छत्तीसगढ़ कैडर
वहीं अदर स्टेट की बात करें तो 400वीं रैंक झा अमन कुमार को छत्तीसगढ़ कैडर मिला है, अमन कुमार बिहार के रहने वाले हैं। 418वीं रैंक अक्षय प्रमोद भी छत्तीसगढ़ कैडर मिला है। अक्षय महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। 448वीं रैंक रोहित कुमार शाह को भी छत्तीसगढ़ कैडर मिला है। रोहित मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं।
628वीं रैंक रविंद्र कुमार मीणा (IPS Breaking) को छत्तीसगढ़ मिला है। रविंद्र राजस्थान के रहने वाले हैं। 660वीं रैंक धोतरे सुमित कुमार को भी छत्तीसगढ़ कैडर मिला है। सुमित कुमार महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। 670वीं रैंक अजय कुमार को छत्तीसगढ़ कैंडर आवंटित है। अजय कुमार दिल्ली के रहने वाले हैं। 674वीं रैंक उदित पुष्कर को छत्तीसगढ़ कैडर मिला है। उदित यूपी के रहने वाले हैं।