IPS Bhojram Patel : आईपीएस भोजराम पटेल का देशी अंदाज...पहले माटी को चूमा फिर धान कटाई...देखें

IPS Bhojram Patel : आईपीएस भोजराम पटेल का देशी अंदाज…पहले माटी को चूमा फिर धान कटाई…देखें

IPS Bhojram Patel: Desi style of IPS Bhojram Patel... first kissed the soil and then harvested the paddy... see

IPS Bhojram Patel

रायपुर/नवप्रदेश। IPS Bhojram Patel : आईपीएस भोजराम पटेल हमेशा अपने काम के लिए चर्चाओं में रहे हैं। मौका मिलते ही वे छत्तीसगढ़ी भाषा में बात करना शुरू कर देते हैं और छत्तीसगढ़ी की परंपरा, संस्कृति और रहन-सहन में उतर जाते हैं। इन सबके बीच उन्होंने पढ़ाई के दम पर देश की सबसे बड़ी परीक्षा आईपीएस पास की, फिर भी वे अपनी संस्कृति को कभी नहीं भूले।

कुछ अधिकारी हमेशा सुर्खियों में रहते हैं, उनमें आईपीएस भोज राज पटेल भी शामिल हैं। इन दिनों उनकी एक ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

दरअसल, IPS भोजराम पटेल इन दिनों अपने गांव रायगढ़ जिले के तारापुर में है। जहां, उन्होंने अपने खेतों में अन्य मजदूरों संग धान की कटाई और मिंजाई में व्यस्त हैं। एक तस्वीर में वो अपने खेत की माटी को सर झुकाकर प्रणाम करते और दूसरी तस्वीर में धान की मिंजाई करते दिख रहे हैं।

उन्होंने अपनी इस तस्वीर को ट्वीट कर लिखा है- छत्तीसगढ़ महतारी के माटी के सुगन्ध रोम-रोम पुलकित कर देवत हे। हमन गांव तारापुर के खेत म धान कटाई अउ मिसाई के तैयारी करत हन। अपन छत्तीसगढ़ महतारी बर तन, मन अउर जीवन समर्पित।

ये कोई पहला मौका नहीं है जब आईपीएस का ये साधारण देसी अंदाज दिखा है। जब भी उन्हें पुलिसिंग की गहमागहमी से फुर्सत मिलती है, वो अपने गांव और अपनी माटी की तरफ चल पड़ते हैं। 2013 बैच के IPS भोजराम पटेल को हाल ही में राज्य सरकार ने महासमुंद SP से बीजापुर (IPS Bhojram Patel) तबादला किया है। बीजापुर बटालियन में ज्वाइन के बाद वो अपने गांव पहुंचे हैं, जहां की तस्वीरें वायरल हो रही है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *