इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 19वें सीजन के लिए आज मिनी ऑक्शन (IPL Mini Auction Today) का आयोजन किया जा रहा है। यह नीलामी आज दोपहर 2.30 बजे से UAE के अबू धाबी में शुरू होगी, जहां 10 फ्रेंचाइजी टीमें सीमित स्लॉट्स के लिए करोड़ों रुपये दांव पर लगाएंगी। इस मिनी ऑक्शन में कुल 350 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, हालांकि टीमों में खाली स्लॉट सिर्फ 77 खिलाड़ियों के लिए ही उपलब्ध हैं।
इस मिनी ऑक्शन (IPL Mini Auction Today) में सभी 10 टीमों के पास कुल मिलाकर ₹237.55 करोड़ का पर्स मौजूद है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) सबसे बड़े पर्स के साथ नीलामी में उतर रही है, जबकि मुंबई इंडियंस (MI) के पास सबसे छोटा पर्स है। मुंबई के पास केवल ₹2.75 करोड़ बचे हैं, जिससे टीम की रणनीति पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।
नीलामी में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से आयोजन किया जा रहा है और इस बार भी नीलामी का संचालन मशहूर ऑक्शनर मल्लिका सागर करेंगी। मिनी ऑक्शन में इंटरनेशनल खिलाड़ियों के सेट से बोली की शुरुआत होगी, जिसके बाद अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों पर दांव लगाए जाएंगे।
टीमों ने पहले ही 173 खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है, जिनमें 45 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। नियमों के अनुसार, एक टीम में अधिकतम 25 खिलाड़ी हो सकते हैं। ऐसे में नीलामी में केवल 52 भारतीय और 25 विदेशी खिलाड़ियों के ही बिकने की संभावना है।
इस मिनी ऑक्शन में बड़े सुपरस्टार नामों की कमी जरूर है, लेकिन युवा खिलाड़ियों पर जमकर बोली लगने की उम्मीद जताई जा रही है। ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन, श्रीलंका के मथीश पथिराना, भारत के रवि बिश्नोई और इंग्लैंड के जैमी स्मिथ जैसे खिलाड़ी सरप्राइज पैकेज साबित हो सकते हैं। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले कई युवा भारतीय खिलाड़ियों पर भी फ्रेंचाइजियों की नजर रहेगी।
आईपीएल इतिहास में मिनी ऑक्शन हमेशा अप्रत्याशित रहा है। कई बार टीमें सीमित बजट में गेम चेंजर खिलाड़ी ढूंढ निकालती हैं। ऐसे में आज की नीलामी यह तय कर सकती है कि आगामी आईपीएल सीजन में कौन सी टीम सबसे मजबूत नजर आएगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि सीमित स्लॉट और बजट के बीच कौन सी फ्रेंचाइजी सबसे स्मार्ट खरीदारी करती है और किस खिलाड़ी पर करोड़ों की बोली लगती है।

