Site icon Navpradesh

IPL 2023 : आईपीएल 16 वें सीजन की शुरूआत होगी 31 मार्च से, 54 दिन चलेगा यह टूर्नामेंट, जानिए पूरी डिटेल…

नई दिल्ली, 17 फरवरी। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन का शेड्यूल जारी हो गया है। सीजन की शुरुआत 31 मार्च से हो रही है। पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा। वहीं फाइनल मैच 28 मई को होगा।

टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच गुजरात और चेन्नई के बीचे खेला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में 18 डबल हैडर होंगे। इस दौरान पहला मैच दोपहर 3ः30 और दूसरा मैच शाम 7ः30 बजे शुरु (IPL 2023) होगा।

58 दिन तक यह टूर्नामेंट खेला जाएगा। इसमें 10 टीमों के बीच कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे। एक टीम 14 मैच खेलेगी। जिसमें 7 मैच अपने होम होम टाउन और 7 मैच विपक्षी टीम के होम टाउन में खेला जाएगा। 10 टीमों के बीच लीग स्टेज के 70 मैच खेले जाएंगे। लीग स्टेज के बाद टॉप 4 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई (IPL 2023) करेंगी।

जारी शेड्यूल के मुताबिक 1 अप्रैल को कोलकाता-पंजाब के बीच पहला और दिल्ली-लखनऊ के बीच दूसरा मैच खेला जाएगा। 2 अप्रैल को राजस्थान-सनराइजर्स के बीच पहला और बेंगलुरु-मुंबई के बीच दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। 8 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मैच होगा।

Exit mobile version