IPL 2022 : अंपायर्स पर जमकर बरसे संजय मांजरेकर, जानें क्यों?

IPL 2022 : अंपायर्स पर जमकर बरसे संजय मांजरेकर, जानें क्यों?

IPL 2022,

मुंबई,नवप्रदेश। आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 59वें मैच में ईएसपीएनक्रिकइंफो के एक्सपर्ट संजय मांजरेकर और पीयूष चावला अंपायरिंग को लेकर जमकर बरसे।

डेवोन कॉनवे को आउट देने के फैसले का दोनों ने विरोध किया और खराब अंपायरिंग बताया। संजय मांजरेकर और पीयूष चावला ने अपनी बात रखी है। साथ ही दोनों नेखराब अंपायरिंग को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं।

बता दें कि आईपीएल (IPL 2022) संजय मांजरेकर कॉनवे को आउट देने के फैसले को गलत बताते हुए कहा कि “क्रिकेट में बात होती है कि सफेद गेंद केवल पहले दो-तीन ओवरों में स्विंग होती है।

मैंने सातवें-आठवें ओवर में रिले मेरेडिथ को सटीक आउट स्विंग गेंद डालते देखा। जसप्रीत बुमराह को नई गेंद के साथ दो ओवर डालते और स्विंग से बल्लेबाजो को परेशान करते देख मुझे बहुत मजा आया।

गेंद हरकत कर रही थी, शानदार गेंदबाजी हो रही थी और इसमें तकनीकी खराबी ने उनकी मदद की। दो ऐसे फैसले थे जिसपर रिव्यू का उपयोग किया जा सकता था।’

वहीं पीयूष चावला ने कहा कि ‘वह पहली नजर में आउट नहीं लगा क्योंकि गेंद जब पैड पर लगी, तब उसे और आगे जाना था और ऐसा लगा कि वह लेग स्टंप को छोड़कर निकल जाती।

हमने आईपीएल (IPL 2022) के इस सीजन में अंपायरिंग के कुछ खराब फैसले देखे हैं और यह उसी का एक नमूना था।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *