CSK टीम के लिए बेहतरीन स्पिनर पीयूस चावला को 6.75 करोड़ में खरीदा
नई दिल्ली/नवप्रदेश। आईपीएल 2020 (IPL 2020) की नीलामी खत्म होने के बाद देखे कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम में कौन-कौन सा खिलाड़ी शामिल हुआ। चेन्नई सुपर किंग (Chennai super king) को पहले से ज्यादा मजबूत (strong) करने के लिए बेहतरीन खिलाडिय़ों को खरीदा गया है।
वैसे आपको बता दे कि चेन्नई सुपर किंग तीन आईपीएल (IPL 2020) का खिलाब अपने नाम कर चूंकी है। इस बार सीएसके के लिए बल्लेबाज, बॉलर, ऑलराउंडर और तेज गेंदबाजों को टीम को शामिल किया गया है। इस बार सीएसके टीम काफी मजबूत और संतुलित नजर आ रही है।
IPL 2020 : इन 5 गेंदबाजों पर लगेगी महंगी बोली, ये है शामिल?
आईपीएल 2020 (IPL 2020) की नीलामी में सीएसके (CSK) टीम के लिए बेहतरीन स्पिनर पीयूस चावला को 6.75 करोड़ में खरीदा है। इंग्लैंड के युवा खिलाड़ी और बेहतरीन ऑलराउंडर सैम करन को 5.50 करोड़ में खरीदा। तेजगेंदबाज के रूप में जोश हेजलवुड को सीएसके में शामिल किया।
मजबूत और संतुलित टीम
सीएसके (CSK) की मजबूत और संतुलित टीम में इस बार भारतीय स्पिनर पीयूष चावला को भारी रकम में खरीदा है। सीएसके में पहले से काफी स्पिनर्स मौजूद होने के बाद भी इतने रुपए लुटाए किसी भी फैंस को रास नहीं आ रहा है।
Ipl Auction 2020: आईपीएल इतिहास के अब ये बने सबसे महंगे खिलाड़ी
चेन्नई सुपर किंग्स
सीएसके (CSK) के बल्लेबाज- शेन वाटसन, मुरली विजय, अंबाती रायुडू, एन जगदीशन, सुरेश रैना, ऋतुराज गायकवाड़, फैफ डु प्लेसी, वहीं बेहतरीन फिनिशर के रूप में महेंद्र सिंह धौनी मौजूद है। इसी क्रम में अगर देखा जाए तो टीम में ऑलराउंडर- सैम करन, ड्वेन ब्रावो, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, मोनू सिंह, मिशेल सैंटनर मौजूद है।
बेहतरीन स्पिनर मौजूद
स्पिनर के रूप में सीएसके (CSK) में मौजूद है इमरान ताहिर, हरभजन सिंह, पीयूष चावला, कर्ण शर्मा, आर साई किशोर जो कि कभी भी टीम का पलड़ा भारी कर सकते हैं। सीएसके में अगर तेज गेंदबाजों को देखा जाए तो दीपक चाहर, लुंगी एनगिडी, केएम आसिफ, शार्दुल ठाकुर, जोश हेजलवुड मौजूद है। इस बार सीएसके काफी मजबूती से आपीएल 2020 के फार्मेट में उतर रही है।