नई दिल्ली, नवप्रदेश। IPL-16 क्रिकेट के दीवानों के लिए अच्छी खबर आ रही है। आईपीएल-16वां सीजन शुरू होने जा रहा है। जिसे पुराने फार्मेट और कई अनोखे नियमों के साथ खेला (IPL-16 Rules) जाएगा। इन अनोखे नियमों से आईपीएल 16वां सीजन खास होने जा रहा है।
टीमें आईपीएल 16वां सीजन के दौरान वाइड और नो बॉल पर भी डीआरएस ले सकेंगे। अभी तक आउट दिए जाने के फैसले पर ही ऐसा किया जाता (IPL-16 Rules) था।
IPL-16 हाल में डब्ल्यूपीएल WPL में वाइड-नो बॉल पर डीआरएस DRS शुरू किया गया है। और इसे आईपीएल IPL में लाया जा रहा है। नियमों जो परिवर्तन किये जा रहे हैं। उससे दर्शकों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा (IPL-16 Rules) है।
अगर बॉलिंग करते समय टीमों की ओवर रेट तय सीमा से धीमी रहती है तब ओवर कम कर दिये जाएंग। 30 गज के बाहर पांच के बजाय चार ही फील्डर रख सकत हैं। जैसे- अगर ओवर रेट के हिसाब से 18 ओवर होने थे। जो 17 ही हो पाए तब आखिरी तीन ओवर में वह टीम 30 गज से बाहर चार ही फील्डर रख पाएगी।
IPL-16 अगर गेंदबाजी के दौरान फील्डर या विकेटकीपर अवैध तरीके से मूवमेंट करता है तो उसकी टीम पर पांच रन की पेनल्टी लगेगी। साथ ही गेंद को डेड बॉल करार दिया जाएगा।