Site icon Navpradesh

IPL 13: फाइनल के लिए भिड़ेंगे हैदराबाद-दिल्ली, विराट का सपना फिर टूटा

IPL 13, Hyderabad-Delhi, will clash for finals, Virat's dream broken again,

ipl 13

अबु धाबी। IPL 13: अनुभवी केन विलियम्सन की नाबाद 50 रन की बेशकीमती अर्धशतकीय पारी और आलराउंडर जैसन होल्डर (25 रन पर तीन विकेट और नाबाद 24) के जबरदस्त हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद (IPL 13) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल के एलिमिनेटर में शुक्रवार को छह विकेट से हराकर क्वालीफायर दो में जगह बना ली जहां उसका मुकाबला आठ नवम्बर को दिल्ली कैपिटल्स से होगा।

हैदराबाद (IPL 13) ने बेंगलुरु को 20 ओवर में सात विकेट पर 131 रन के स्कोर पर रोका और कुछ नाजुक क्षणों से गुजरते हुए 19.4 ओवर में चार विकेट पर 132 रन बनाकर रोमांचक जीत हासिल कर ली। इस हार के साथ ही विराट कोहली की बेंगलुरु टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गयी और विराट का लगातार आठवें साल अपनी कप्तानी में खिताब से हाथ खाली रह गया।

हैदराबाद का आठ नवम्बर को अबु धाबी में ही होने वाले दूसरे क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स के साथ मुकाबला होगा और इस मुकाबले की विजेता टीम 10 नवम्बर को फाइनल में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी।

वार्नर ने इस आईपीएल (IPL 13) में 11वीं बार टॉस जीता और क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। होल्डर ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली और देवदत्त पडिकल को 15 रन के स्कोर तक पवेलियन भेजकर बेंगलुरु को शुरुआत से ही बैकफुट पर धकेल दिया।

एबी डिविलियर्स ने एकतरफा संघर्ष करते हुए 43 गेंदों में पांच चौकों की मदद से सर्वाधिक 56 रन बनाये और 18वें ओवर में जाकर आउट हुए। आरोन फिंच ने 30 गेंदों पर 32 रन में तीन चौके और एक छक्का लगाया। फिंच और डिविलियर्स ने तीसरे विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी की। बेंगलुरु की पारी में यही सबसे बड़ी साझेदारी रही।

विराट ने कल अपना जन्मदिन मनाया था लेकिन अपने जन्मदिन के अगले दिन वह सात गेंदों में छह रन बनाकर आउट हुए। होल्डर की गेंद पर विराट का कैच विकेटकीपर श्रीवत्स गोस्वामी ने लपका। पडिकल ने एक रन बनाया और उनका कैच प्रियम गर्ग ने लपका।

Exit mobile version