दुबई। IPL 13 तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Fast bowler Bhuvaneshwar Kumar) चोटिल (Injured) होने से सनराइजर्स हैदराबद (Sunrisers Hyderabad got a big shock) को तगड़ा झटका लगा है।
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvaneshwar Kumar) आईपीएल 13 (IPL 13) से ही बाहर हो गए है। ऐसे ही दिल्ली कैपिटल्स के लेग स्पिनर अमित मिश्रा भी चोट के कारण पूरे सीजन से ही बाहर हो गए है। चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेस सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चल हुए मुकाबले में 19वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार डाल रहे थे पहली गेंद के बाद ही उन्हें चोट लग गई।
जिसके बाद दूसरी गेंद फेकने के लिए रनअप लिया तो उनसे नहीं हुआ उसके बाद वह मैदान से बाहर हो गए। भुवनेश्वर के बाहर चले जाने के बाद खलील अहमद ने पांच गेंद डालकर ओवर पूरा किया। इस मैच में सुपर किंग्स ने बेहतरीन जीत हासिल की। (IPL 13)