Site icon Navpradesh

IP क्लब केस : राजधानी पुलिस को मिली सफलता, आरोपी उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार

IP Club Case: Rajdhani Police got success, accused arrested from Uttar Pradesh

IP Club Case

रायपुर/नवप्रदेश। IP Club Case : नवा रायपुर स्थित आईपी क्लब में 13-14 नवंबर की दरम्यानी रात को पिस्टल से हवाई फायर करने वाले आरोपी दिलीप मिश्रा 15 दिन बाद रायपुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के जौनपुर से गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आरोपी को रायपुर लाकर सड़क पर परेड करवाया कर जेल भेज दिया गया है।

दरअसल, 13-14 नवंबर की दरमियानी रात क्लब के डिस्क में लोग संगीत पर डांस कर रहे थे, तभी हमेशा की तरह दिलीप मिश्रा बार में मौजुद डांस फ्लोर पर शैकी ठाकुर और दो अन्य साथियों के साथ पहुंचा था। डांस फ्लोर में आकर कुछ देर उसने डांस भी किया जिसके बाद उसने अपने पिस्टल से फ़्लोर पर फ़ायर किया। फायरिंग के बाद फ़्लोर पर अफरा तफरी मच गई और माहौल बिगड़ गया। हलाकि फायरिंग के बाद दिलीप और उसके साथी मौके से फरार हो गए थे।

गौरतलब है कि 7 नवंबर की देर रात भी क्लब (IP Club Case) में रसूखदार युवकों ने क्लब में मौजूद लड़कों के साथ मारपीट, गालीगलौज की थी जिनके खिलाफ संचालक ने ठाणे में शिकायत की थी। इसके बाद 13-14 नवंबर की दरमियानी रात दिलीप मिश्रा ने डांस फ्लोर पर फायर किया। फायरिंग के बाद भी मंदिर हसौद थाने में शिकायत दिलीप के नाम दर्ज किया गया।

आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। घटना के 15 दिन बाद दिलीप को उत्तरप्रदेश में गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल और 2 जिंदा राउण्ड जब्त किया गया है।

घटना को एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने गंभीरता से लेते हुए अधीनस्थ अफसरों को आरोपियों (IP Club Case) के धरपकड़ के लिए निर्देशित किया था। जिसके बाद साइबर सेल और थाना मंदिर हसौद पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर कड़ी मशक्क्त करनी पड़ी। तब जाकर आरोपी दिलीप मिश्रा पुलिस के कब्जे में आया।

Exit mobile version