Site icon Navpradesh

दुर्घटना को आमंत्रण,सड़क ठेकेदार ने खड़े बिजली खम्भे पर डाल दिया सी सी रोड

Invitation to accident, road contractor laid CC road on standing electric pole

Invitation to accident, road contractor laid CC road on standing electric pole

डभरा। Invitation to accident, road contractor laid CC road on standing electric pole: नगर में बन रहे सड़क ठेकेदार की मनमानी चरम पर है उसने खड़े बिजली खम्भे पर सी सी रोड डाल दिया है जिसमें कभी भी बड़ी दुर्घटना घटने की संभावना बनी हुई है।

विदित हो कि नगर पंचायत डभरा में थाना चौक से शासकीय महाविद्यालय मोड़ तक 10 करोड़ रुपये का गौरव पथ का निर्माण किया जा रहा है जिसके तहत सड़क का चौड़ीकरण भी किया जा रहा है गौरवपथ का चौड़ीकरण किये जाने से लगभग दो दर्जन बिजली के खंभे सड़क पर आ गए हैं और सड़क ठेकेदार की ऐसी मनमानी की बिना हटाये बिजली खम्भे में सी सी रोड बना दिया गया है जिससे बिजली के खंभे सड़क के बीचोबीच आ गया है और बिजली खंभे के दोनों तरफ सी सी रोड बन गया है जो कि खुले दुर्घटना को आमंत्रित कर रहे हैं कायदे से सड़क निर्माण करने से पहले सड़क पर पड़ने वाले बिजली खम्भे, ट्रांसफारमर, पेड़ आदि को पहले हटाया विस्थापित किया जाता है लेकिन ठेकेदार ने ऐसा करके मनमानी पूर्वक सड़क निर्माण कर रहा है जो कभी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है दुसरी तरफ नगर पंचायत के अधिकारी और जनप्रतिनिधि मूकदर्शक बने हुए हैं।

इस संबंध में नगर पंचायत डभरा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी बी आर दिनकर ने कहा कि इस संबंध में ठेकेदार को अनेकों बार मौखिक रूप से चेतावनी दी गई है लेकिन ठेकेदार के द्वारा लगातार मनमानी किया जा रहा है।

Exit mobile version