गरियाबंद/नवप्रदेश। Invalid Hospital Breaking : जिला कलेक्टर कार्यालय एवं जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के बिल्कुल नजदीक संचालित अवैध अस्पताल का संचालन मीडिया की सुर्खियों में आने के बाद बंद कर दिया गया है।
पिछले कुछ महीनों से जिला मुख्यालय के वरिष्ठ जिला अधिकारियों के कार्यालय के नजदीक ही एक लॉज में बगैर सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के संचालित हो रहे मेडिकेयर मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल को सीएमएचओ की नोटिस के बाद बंद कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि एक लॉज के हाल में पार्टीशन के सहारे ,बिना रजिस्ट्रेशन मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का नाम देकर अस्पताल चलाया जा रहा था, गंभीर मरीजों की भर्ती कर उनका ईलाज और ऑपरेशन भी किया जा रहा था , और तो और इस कथित मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में बिना मापदंड सी आर्म्स हाई एक्सरे मशीन का उपयोग भी किया जा रहा था, जिसके रेडिएशन से मानव शरीर व गर्भवती महिलाओं को गंभीर नुकसान की संभावना होती है।
विदित हो कि स्थानीय सक्षम अधिकारियों के द्वारा इस अस्पताल को लगातार नजर अंदाज किया जा रहा था, किन्तु मीडिया की सुर्खियों में आने के बाद कार्यवाही (Invalid Hospital Breaking) करनी पड़ी।