रायपुर/नवप्रदेश। Interstate Drugs Supplier : राजधानी में 2 अंतर्राज्यीय ड्रग्स सप्लायर एवं खपाने वाले सहित 3 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना खम्हारडीह क्षेत्रांतर्गत बी.टी.आई. ग्राऊण्ड पास कुछ व्यक्ति कार में अपने पास ड्रग्स रखें है तथा बिक्री करने की फिराक में है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना प्रभारी खम्हारडीह को आरोपियों को ड्रग्स के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।
मुखबिर की सूचना पर पकड़ी कार
एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना खम्हारडीह (Interstate Drugs Supplier) पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये कार की पतासाजी करते हुए कार को चिन्हांकित किया गया, कार के अंदर तीन व्यक्ति सवार थें। टीम के सदस्यों द्वारा कार में सवार तीनों व्यक्तियों से पूछताछ करने पर व्यक्तियों ने अपना नाम सौरभ अग्रवाल निवासी रायपुर, आकाश भारद्वाज एवं गौरव सहगल निवासी दिल्ली का होना बताया।
टीम के सदस्यों द्वारा कार की तलाशी लेने पर कार में ड्रग्स रखा होना पाया गया। जिस पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 10 ग्राम ड्रग्स कीमती लगभग 1,00,000/- रूपये एवं घटना में प्रयुक्त मारूती सियाज़ कार क्रमांक सीजी/04/एल जेड/9016 कीमती लगभग 5,00,000/- जुमला कीमती 6,00,000/- रूपये जप्त किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध थाना खम्हारडीह में अपराध क्रमांक 234/22 धारा 22(बी) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया। आरोपी गौरव सहगल एवं आकाश भारद्वाज दिल्ली से ड्रग्स लाकर रायपुर में सौरभ अग्रवाल के पास सप्लाई करते है तथा सौरभ अग्रवाल ड्रग्स को खपाता है। इस संबंध में गिरफ्तार आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रहीं है।
गिरफ्तार आरोपी
आकाश भारद्वाज, निवासी दिल्ली, हाल पता- सेंट जोसेफ स्कूल के आगे थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।
गौरव सहगल, उत्तम नगर वेस्ट दिल्ली प्रेमनगर गली नं. 22 थाना उत्तम नगर दिल्ली।
सौरभ अग्रवाल, ओम शांति विहार काॅलोनी रायगढ़ थाना (Interstate Drugs Supplier) कोतरा रोड रायगढ़ हाल पता- द्रोणाचार्य स्कूल के सामने पवन विहान काॅलोनी राजेन्द्र नगर रायपुर।