-दाऊद इब्राहिम या इमरान खान, इंटरनेट शटडाउन के पीछे कौन है?
-पाकिस्तान में इंटरनेट बंद होने के पीछे की वजह नहीं आई सामने
इस्लामाबाद। Internet server down in Pakistan: पाकिस्तान के सोशल मीडिया पर दाऊद इब्राहिम को जहर दिए जाने की खबर आने के बाद पूरे देश में इंटरनेट बंद है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, पाकिस्तान में इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म बंद हैं। दाऊद की खबर के चलते जानकारी सामने आई है कि पाकिस्तान में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।
दाऊद के अस्पताल में भर्ती होते ही पाकिस्तान के सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया और इंटरनेट बंद करने की बात कही गई। वहीं दूसरी ओर इंटरनेट का पुराना हो जाना भी एक कारण बताया जा रहा है।
वैश्विक इंटरनेट, साइबर सुरक्षा और डिजिटल प्रशासन पर निगरानी रखने वाली संस्था नेटब्लॉक्स ने कहा कि इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी द्वारा आयोजित वर्चुअल पावर शो के दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के सर्वर डाउन हो गए थे। इंटरनेट ट्रैकिंग एजेंसी ने कहा, पाकिस्तान सहित लाइव मेट्रिक्स एक्स को फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर प्रतिबंधित कर दिया गया है।