Site icon Navpradesh

International Yoga Day : ‘योगा फार ह्यूमैनिटी’ थीम पर होगा आयोजन

International Yoga Day: Organized on the theme 'Yoga for Humanity'

International Yoga Day

रायपुर/नवप्रदेश। International Yoga Day : भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के दिशा-निर्देशन में 21 जून को आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन होगा। इस वर्ष योग दिवस की थीम ‘‘योगा फार ह्यूमैनिटी’’ रखी गई है।

इस अवसर पर राज्य और जिला स्तरीय आयोजन छत्तीसगढ़ के ऐतिहासिक पर्यटन (International Yoga Day) स्थल एवं धार्मिक स्थलों पर किया जाएगा। इसके लिए स्थलों का चिन्हांकन किया गया है। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री, विधायकगण और जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

कार्यक्रम के लिए (International Yoga Day) स्कूल शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। अन्तर्राष्टीय योग दिवस के अवसर पर योग प्रोटोकाल पुस्तिका वितरित की जाएगी। 03-10 वर्ष के बच्चों एवं 11-18 वर्ष के किशोर वर्ग हेतु योगाभ्यास मार्गदर्शिका प्रकाशित की गई है। कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में लोगों से सम्मिलित होने की अपील की गई है।

Exit mobile version