रायपुर, नवप्रदेश। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में जे के एवं वैदेही फिल्मस की ओर से वैदेही शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन वृंदावन हॉल में गत दिनों किया गया।
समारोह में प्रदेश भर की 14 विभूतियों के साथ ही लोक- हिंदी रंगमंच में महत्वपूर्ण योगदान हेतु रंगकर्मी विजय मिश्रा ‘अमित’ को वैदेही सम्मान, स्मृति चिन्ह से विभूषित किया (International Women Day) गया। विभूतियों सहित विजय मिश्रा ने सम्मान को संघर्ष से अर्जित अनमोल मोती निरूपित किया।
कार्यक्रम में मुंबई से पधारी सुप्रसिद्ध कवियत्री अभिनेत्री सायरा जीनत एहसान कुरेशी, मीनाक्षी टुटेजा ,जय बाला तिवारी ,नीतू अमित सिंह ,शिल्पा नाहर,रुना शर्मा एवं समाजसेवी निदेशक डॉ अजय सहाय अतिथि की आसंदी से मंचासीन थे।
वैदही सम्मान समारोह के संयोजक श्री दिलीप नामपल्लीवार,सुभाषिनी जार्ज,अलक राय, सहित अन्य सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रज्ञा श्रीवास्तव ने शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी। मौसमी विश्वास ने कैंसर को पराजित करने की ब्यथा कथा को (International Women Day) बताया।
सम्मानित विभूतियां
मधुबाला देवांगन ,पुष्पलता कौशिक, पिंकी जोशी, रंभा वस्त्रकार, कविता वासनिक, रश्मि पांडे, संगीता निषाद, सीमा सिंह,स्वालीहा अली, शोभा बावनकर,कुमकुम झा, कुंती सिंह ,भावना पांडे, सीमा (International Women Day) सिंह।