रायपुर/नवप्रदेश। International Old Age Day : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर बड़ी घोषणा की है। वृद्धजनों को आपतिक स्थिति में सहायता पहुंचाने और उनकी समुचित देखभाल के लिए छत्तीसगढ़ में ‘सियान हेल्प लाईन’ प्रारंभ की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को पुलिस एवं समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर इस संबंध में व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, साथ ही राज्य स्थापना दिवस से हेल्प लाईन की व्यवस्था आरंभ करने के निर्देश दिए है।
मुख्यमंत्री ने कहा- राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाले वृद्धजनों की समुचित देखभाल करना हमारा नैतिक दायित्व। जिन वृद्धजनों की संताने देश-विदेश के अन्य स्थानों में कार्यरत हैं, उन्हें आपतिक स्थितियों में सहायता पहुंचाने की कोई प्रभावी व्यवस्था (International Old Age Day) नहीं है, ‘सियान हेल्प लाईन’ प्रारंभ होने से यह कमी दूर होगी।