Site icon Navpradesh

International Company Fraud : इंटरनेशनल कंपनी बताकर की ऐसे 87 लाख की ठगी, डायरेक्टर हुआ गिरफ्तार

International Company Fraud,

रायपुर, नवप्रदेश। शेयर मार्केट में ऑनलाइन निवेश के नाम पर ठगी (International Company Fraud) करने वाले कंपनी के डायरेक्टर को राज्य साइबर पुलिस थाना ने गिरफ्तार किया गया है। ठगी की राशि 96 लाख रूपये जिन खातों में जमा की गई थी, उसे फ्रीज कराया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में एक शख्स से 87 लाख रुपए की ठगी (International Company Fraud) हो गई थी। इस पूरी वारदात को एक इंटरनेशनल लेवल के गैंग ने अंजाम दिया है। पीडि़त शख्स ने 26 अक्टूबर 2021 को पुलिस से शिकायत की थी।

शिकायत में बताया आरोपियों द्वारा स्वयं को सिंगापुर की एक फाइनेंसर कंपनी का फाइनेंशियल एनालिस्ट बताकर व्हाट्सएप के माध्यम से दोस्ती की और उस कंपनी की एक शाखा भारत में होने की जानकारी दी।

ट्रेडिंग अकाउंट खोलने का लिंक भेज कर रजिस्टर्ड कराया और इन्वेस्ट करने पर म्युचुअल फंड से ज्यादा राशि दिलाने का भरोसा दिलाकर 87 लाख रूपए की धोखाधड़ी (International Company Fraud) की गई।

ठगी का एहसास होने पर उसने 26 अक्टूबर 2021 को शिकायत दर्ज कराई। राज्य साइबर पुलिस थाना में धारा 420 सहित सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर राज्य साइबर पुलिस थाना की टीम गठित की गई।

जांच के लिए महाराष्ट्र एवं कर्नाटक टीम रवाना की गई। जांच में पाया गया कि क्रिएटिव टेक्नोलॉजी कंपनी के साथ ही अन्य कंपनी ठगी के उद्देश्य से खोली गई है।

विदेशी नागरिक के साथ मिलकर रजिस्टर कराई कंपनी-

गिरफ्तार हुए कंपनी के डायरेक्टर मोहसीन एन ने बताया कि उसने अन्य साथियों के साथ मिलकर क्रिएटिव टेक्नोलॉजी एवं अन्य कंपनी को विदेशी नागरिक के साथ मिलकर रजिस्टर कराया था।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर रायपुर लाया गया। धोखाधड़ी के लिए जिन बैंक अकाउंट का उपयोग किया गया था, उसे बैंक दस्तावेजों के आधार पर 96 लाख रुपये डेबिट सीज कराया गया है।

विवेचना एवं गिरफ्तारी की कार्रवाई में पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक निशीथ अग्रवाल, उपनिरीक्षक अपारिजात सिंह सहित अन्य सदस्य भी शामिल थे।

Exit mobile version