Site icon Navpradesh

Interesting Things About Jaya Kishori : क्या आप जानते है जया किशोरी के जीवन की ये रोचक बातें, जिससे लोग है अभी तक अनजान…

रायपुर, नवप्रदेश। जया किशोरी एक भारतीय मोटिवेशनल स्पीकर है। जया किशोरी इन दिनों बागेश्वर सरकार यानी धीरेंद्र शास्त्री के साथ शादी की अफवाहों की वजह से सुर्खियों में (Interesting Things About Jaya Kishori) है।

छोटी की उम्र में कामयाबी हासिल करने वाली जया किशोरी अपनी खूबसूरती को लेकर भी चर्चा में हैं।  लोग उनकी नेटवर्थ और उनके परिवार के अलावा कई और चीजों के बारे में जानना चाहते (Interesting Things About Jaya Kishori) है।

जया किशोरी एक मोटिवेशनल स्पीकर और कथावाचक हैं। उन्हें करोड़ों लोग पसंद करते है। जया किशोरी का असली नाम जया शर्मा (Interesting Things About Jaya Kishori) है।

वो सोशल मीडिया और और अपने फैंस के बीच मीरा के नाम से प्रसिद्ध हैं। वो भगवान कृष्ण की भक्ति में सराबोर रहती हैं। इस वजह से उनकी तुलना मीराबाई से की जाती है।

उन्होंने अपना प्रारंभिक उपदेश पंडित गोविंदराम मिश्र  के हासिल की है। वो हमेशा भगवान श्री कृष्ण की भक्ति में लीन रहती है। उनकी इसी श्रद्धा को देखते हुए पंडित गोविंदराम मिश्र ने उन्हें किशोरी जी की उपाधि दी। इसके चलते आज वो जया किशोरी के नाम से प्रसिद्ध हैं।

Exit mobile version