Site icon Navpradesh

Inter state council meet: सीएम बघेल ने शाह के समक्ष उठाया झीरम हमले समेत…

inter state council meet, raipur, home minister amit shah, navpradesh,

inter state council meet

रायपुर /नवप्रदेश। इंटर स्टेट काउंसिल (inter state council meet) की बैठक रायपुर (raipur) में चल रही है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (home minister amit shah) की अध्यक्षता में यह बैठक चल रही है, जिसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) के साथ ही मध्य प्रदेश केे सीएम कमलनाथ, उप्र के मुखिया योगी आदित्यनाथ व उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत शिरकत कर रहे हैं।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इंटर स्टेट काउंसिल (inter state council meet) की बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री बघेल (cm bhupesh baghel) ने धान खरीदी समेत विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी हैं। सूत्र बताते हैं कि बघेल ने अमित शाह के समक्ष झीरम घाटी हमले में एनआईए रिपोर्ट, छत्तीसगढ़ में फूड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित किए जाने को लेकर भी अपनी बात रखी।

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (home minister amit shah) को बताया कि राज्य में नक्सली वारदातों में कमी आई है। उन्होंने यह भी बताया कि आगे और किस तरह नक्सल समस्या से निपटा जा सकता है। सीएम बघेल ने यह भी कहा कि रायपुर (raipur) स्थित स्वामी विवेकानंद हवाईअड्डे से कार्गो सुविधा की शुरुआत की जाए, ताकि छत्तीसगढ़ के तमाम उत्पादों की पहुंच आसानी से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सुनिश्चित हो जाए। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री के समक्ष प्रदेश के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि प्राप्त करने में आने वाली कठिनाइयों की भी बात कही।

शाह बोले- राज्यों ने उठाए केंद्र से जड़े मुद्दे

वहीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि बैठक में राज्यों की ओर से केंद्र से जुड़े मुद्दे उठाए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार राज्य सरकारों को साथ लेकर चल रही है। बता दें कि बैठक में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ओलावृष्टि प्रभावित किसानों को मदद प्रदान करने के लिए केंद्र से बजट बढ़ाने की मांग की।

वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने अपने यहां की सड़कों का मुद्दा उठाया। उन्होंने उत्तराखंड की खराब सड़कों की हालत ठीक करने के लिए केंद्र से मदद की गुहार लगाई। जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के किसानों, सिंचाई सुविधा व प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से जुड़े मु्ददों को रखा।

Exit mobile version