नई दिल्ली। Intelligence issues alert to India: खुफिया एजेंसियों ने भारत को अलर्ट जारी किया है। खुफिया एजेंसियों ने कहा है कि भारत आतंकी हमले होने की अशंका है। खुफिया एजेंसी की ओर से जारी अलर्ट के मुताबिक भारत पर आईएस केपी का एक प्रशिक्षित आतंकी हमला होने की संभावना है। अफगानिस्तान-पाकिस्तान में मौजूद आतंकी संगठन के आलाकमान ने भारत में मौजूद अपने स्लीपर सेल से संपर्क कर रहे हैं।
खुफियातंत्र (Intelligence issues alert to India) ने यह भी कहा कि भारत में मौजूद आतंकवादियों को आईईडी बनाने और छोटे हथियार खरीदने के लिए धन देने का वादा किया गया है। इस बीच, खुफिया रिपोर्टों के अनुसार, आईएस के निशाने पर दक्षिणपंथी नेता, धार्मिक स्थल, पश्चिमी देश और भीड़-भाड़ वाले स्थान शामिल हैं। वे विदेशियों को भी निशाना बना सकते हैं।
आतंकी संगठनों को मिलेगी ताकत
उधर, अफगानिस्तान से अमेरिका के हटने के साथ ही वहां आतंकवाद का खतरा बढ़ गया है। इसलिए अफगानिस्तान में सरकार की सख्त जरूरत है। ऐसा माना जाता है कि तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जा करने से वैश्विक अशांति पैदा हो सकती है। अफगानिस्तान में सत्ता पर काबिज तालिबान के पाकिस्तान के साथ अच्छे संबंध हैं।
अनुमान लगाया जा रहा है कि जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों को अब ताकत मिलेगी। कई जानकारों का कहना है कि आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आतंकी गतिविधियां बढ़ सकती हैं। आतंकवाद को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सामूहिक प्रयासों की जरूरत है।