योजना के लिए एप की भी होगी शुरुआत
रायपुर/नवप्रदेश। 6th Installment Of Mahtari Vandan : महतारी वंदन योजना की 6वीं किस्त कल यानी कि 1 अगस्त को आएगी। महिला एवं बाल विकास विभाग ने इसकी लिए पूरी तैयारी कर ली है। प्रदेश की 70 लाख 12 हजार से ज्यादा महिलाओं के खाते में करीब 655 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे। साथ ही सीएम साय आज महतारी वंदन योजना के लिए एप का भी शुभारंभ करेंगे।
इस योजना के तहत प्रदेश की 70 लाख महिलाओं के खाते में एक-एक हजार रुपए ट्रांसफर किया जाता है। इस योजना को शुरू हुए छह महीने हो चुके हैं, विभाग की ओर से हर महीने की एक तारीख को महिलाओं के खाते में पैसे विभाग के जरिए भेजा जाता है।
प्रदेश में महतारी वंदन योजना की शुरुआत 10 मार्च से हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योजना का शुभारंभ किया था। इसके बाद 2 और 3 अप्रैल को योजना की दूसरी किस्त जारी की गई। महिलाओं को सालाना 12 हजार रुपए मिलेंगे।
जिलेवार मिले आवेदनों की जानकारी
कोरबा में 2 लाख 63 हजार 956 बलरामपुर जिले में 2 लाख 4 हजार 584 कबीरधाम में 02 लाख 45 हजार 193 कोण्डागांव में 01 लाख 30 हजार 32 सूरजपुर में 02 लाख 02 हजार 12 बस्तर में 01 लाख 75 हजार 556 गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 87 हजार 212 जशपुर में 02 लाख 23 हजार 65 रायगढ़ में 02 लाख 96 हजार 599 दुर्ग में 03 लाख 59 हजार 813 गरियाबंद में 01 लाख 85 हजार 293 जांजगीर-चांपा में 02 लाख 98 हजार 121 बलौदाबाजार में 03 लाख 31 हजार 18 बालोद में 02 लाख 52 हजार 597 बिलासपुर में 03 लाख 78 हजार 85 सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 02 लाख 277 राजनांदगांव में 2 लाख 62 हजार 809 दंतेवाड़ा में 55 हजार 146 सरगुजा में 02 लाख 27 हजार 880 कोरिया में 60 हजार 896, रायपुर में 05 लाख 54 हजार 678 सक्ती में 02 लाख 440 बेमेतरा में 02 लाख 67 हजार 691 खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई में 01 लाख 13 हजार 817 मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 99 हजार 982 धमतरी में 02 लाख 56 हजार 11 बीजापुर में 33 हजार 413 मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 88 हजार 447 मुंगेली में 02 लाख 49 हजार 961 महासमुंद में 03 लाख 36 हजार 42 सुकमा में 50 हजार 287 नारायणपुर में 26 हजार 27 कांकेर में 02 लाख 22 हजार 185 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।