Site icon Navpradesh

Infection Prevention Week : चन्दूलाल चंद्राकर अस्पताल में संक्रण रोगों पर संगोष्ठी, बताए गए बचाव के ये तरीके

रायपुर, नवप्रदेश। चंदूलाल चंद्राकर स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय मेंइन्फेक्शन प्रिवेंशन सप्ताह के अंतर्गत छूत के रोगों ( संक्रमण या इन्फेक्शन )पर संगोष्ठी का आयोजन किया (Infection Prevention Week) गया |

मैक्रो बायोलॉजी विभाग द्वारा आयोजित इस आयोजन में अधिष्ठाता, अस्पताल अधीक्षक, सभी विभागध्यक्षो व चिकित्सा शिक्षकों भाग (Infection Prevention Week) लिया!

इस क्रम में विषज्ञयों ने अपने व्याख्यानो में ये बताया कि COVID 19 की महामारी के बाद जन सामान्य भी शारीरिक व आसपास के वातावरण की साफ़ सफाई का महत्व भाली भांति समझने लगा है , और बचाव के लिए बड़ी मात्रा में मास्क,सांइटिज़ेर व ग्लव्स का प्रयोग किया गया (Infection Prevention Week) है |

छूत के रोगों से बचाव के लिए 20 सेकेण्ड तक बताई हुई विधि से साबुन से हाँथ धोने या अल्कोहल युक्त सांइटिज़ेर का प्रयोग कर व्यक्ति संक्रमण से दूर रह सकता है |

खाँसते और छिंकते समय वधिवत सावधाननियाँ रखकर कोविड ,इन्फेलुजा व कई स्वशन तंत्र के रोगों से बचा जा सकता है वहीं संक्रमित वस्तुओं को निर्धारित लाल, नीले,पीले, सफ़ेद और काले डब्बो में डालकर निस्तारण हेतु भेजकर संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है!

डॉ. उमेश खुराना ने अपने उद्बोधन मे कहा कि डॉक्टरस, नर्सेस व सफाई कर्मचारियों को कोविड, हिपे टाइटिस बी और इन्फेलुजा वैक्सीन लगवाकर इन संक्रमणो से बचाया जा सकता है|

अगले 4 दिनों मे क्रमबद्ध तरीक़े से नर्सिंग व हॉउस कीपिंग के कर्मचारियों को भी इस विषय पर प्रशिक्षित किया जायेगा | इस कार्यक्रम को डॉ. ऋचा तिग्गा, डॉ. रश्मिका दवे व डॉ. पी. अनुषा ने संयोजित किया |

Exit mobile version