Site icon Navpradesh

Indravati Bhawan कर्मचारी-अधिकारी संगठन ने कल की शिकायत, औचक पहुंचे नोडल अधिकारी

Indravati Bhawan employee-officer organization complained yesterday, nodal officer arrived suddenly

Indravati Bhawan

रायपुर/नवप्रदेश। Indravati Bhawan : नवा रायपुर स्थित इंद्रावती भवन के कर्मचारी-अधिकारी संगठनों ने भवन में व्यवस्था को लेकर कल नोडल अधिकारी से शिकायत की थी। अधिकारियों ने संगठनों की मांगों और शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए शनिवार को औचक निरीक्षण किया।

इन्द्रावती भवन (Indravati Bhawan), नवा रायपुर के नोडल अधिकारी डॉ सी.आर.प्रसन्ना ने भवन में व्यवस्था को लेकर की गई शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए परिसर के विभिन्न कार्यालयों के व्यवस्था को देखा। इस दौरान कई खामियां पाई गईं, जिसके बाद अधिकारियों को तत्काल व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिए गए।

संघ ने व्यक्तिगत रूप से नोडल अधिकारी से किया अनुरोध

अध्यक्ष कमल वर्मा एवं छत्तीसगढ़ संचालनालयीन विभागाध्यक्ष शासकीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रामसागर कौशले के साथ बीते कल चर्चा किया गया था। इस दौरान विभिन्न समस्याओं के संबंध में विस्तार पुर्वक अधिकारियों से चर्चा की गई। संगठन के पदाधिकारियों ने समस्याओं से व्यक्तिगत रूबरू होने के लिए नोडल अधिकारी को अनुरोध किया था, जिसे नोडल अधिकारी ने तत्परता दिखाते हुए निरीक्षण करने सहमति दी गई।

स्वास्थ्य औषधालय को हाल में स्थानांतरित करने के निर्देश

इन्द्रावती भवन (Indravati Bhawan), नवा रायपुर के नोडल अधिकारी डॉ. सीआर प्रसन्ना शनिवार को एन.आर.डी.ए., सुरक्षा अधिकारी, विभिन्न मेंटनेंस एजेंसियों एवं कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों के साथ निरीक्षण करने पहुंचे। भवन के स्वास्थ्य डिस्पेंसरी का अवलोकन करते हुए जगह की कमी को देखते हुए तत्काल एक हाल में स्थानांतरित करने के लिए अधिकारी को निर्देश जारी किये।

बजट की कमी से जूझ रहा 10 बिस्तरों वाला अस्पताल

नोडल अधिकारी डॉ. सीआर प्रसन्ना ने मंत्रालय एवं निदेशालय परिसर में स्थित 10 बिस्तरों वाले अस्पताल का निरीक्षण किया। अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सक डॉ. जयश्री साहू ने अस्पताल के संचालन में आ रही कठिनाइयों से अवगत कराते हुए कहा कि पर्याप्त बजट के अभाव में संसाधनों की कमी है। इसलिए अधिकारी से बजट उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया था।

सरकार की ओर से स्थायी बजट न होने के कारण कर्मचारी संगठन के अधिकारियों ने नवा रायपुर में स्थित विभिन्न प्रधान कार्यालयों व आसपास की बस्ती को देखते हुए नोडल अधिकारी से उक्त अस्पताल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में अपग्रेड करने की मांग की थी।हालाँकि, इस मांग को लेकर संगठन के अधिकारी जल्द ही स्वास्थ्य मंत्री और नगर प्रशासन मंत्री से मुलाकात करेंगे।

इन व्यवस्थाओं में सुधार का आदेश

इस दौरान एन.आर.डी.ए. से मुख्य अभियंता विजय रात्रे, कार्यपालन अभियंता अनंत गुप्ता तथा उप अभियंता दुबे, इन्द्रावती सुरक्षा अधिकारी पुरन सिंह, रीतु कंपनी के प्रबंधक निशांत वर्मा, संतोष कुमार, भोलाप्रसाद पटेल, निरज राय, देवाशीष दास उपस्थित रहे।

Exit mobile version