Site icon Navpradesh

Indigestion: अपच: अजीर्ण की समस्या से निजात पाना है तो ऐसे करें घरेलू उपाए..

Indigestion, If you want to get rid of indigestion, problem, then do household remedies,

Indigestion

Indigestion: अजीर्ण का उपचार वच और नमक को जल के साथ सेवन करने पर वमन होने से आमाजीर्ण विकृति नष्ट होती है। धनिया और सोंठ के क्वाय से आभाजीर्ण नष्ट होता है। सुबह-शाम क्वाय पीने से अग्नि उत्पन्न होती है और मूत्रनिष्कासन में लाभ होता है।

भुनी हींग, सोंठ, मिर्च, पीपल, सेंधा नमक-सबको बराबर मात्रा में कूटकर जल के साथ पीसकर उदर पर लेप करने से सभी तरह के अजीर्ण (Indigestion) नष्ट होते हैं। – हरड़ और छोटी पीपल का समान मात्रा में चूर्ण बनाकर थोड़ा सा काला नमक मिलाकर दही के पानी से या उष्ण जल से सेवन करने पर सभी तरह के अजीर्ण नष्ट होते हैं।

चित्रकादि बटी की 2 गोली प्रातः, 2 गोली शाम को हल्के उष्ण जल, मट्ठा, अनार या नींबू के रस से लेने पर आम का पाचन होता है। यह आमशूल को नष्ट करके अग्नि को प्रदीप्त करती है-  ज्वालानल रस 4 ग्राम मात्रा में रोगी की अवस्था के अनुसार नींबू के रस के साथ दिन में दो बार सेवन करने से अजीर्ण (Indigestion) नष्ट होता।

आमाजीर्ण (Indigestion) में हिंग्वाष्टक चूर्ण 3 ग्राम घृत के साथ सेवन करने से बहुत लाभ होता है।- अग्निकुमार रस 1 से 2 ग्राम मात्रा में रोगी की अवस्था के अनुसार नींबू के रस के साथ दिन में दो सेवन करने से अजीर्ण नष्ट होता है।- अजीर्णकंटक रस मट्ठा के साथ 250 मिग्रा. मात्रा में थोड़ा-सा सेंधा नमक मिलाकर सुबह-शाम सेवन करने से आमाजीर्ण नष्ट होता है। 

संजीवनी वटी (गोली) सुबह-शाम एक-एक गोली जल से सेवन करने पर आमाजीर्ण नष्ट होता है। यह अग्निदीपक और पाचक भी होती है। -आरोग्यवर्दिनी वटी की दो गोली सुबह, दो गोलजी शाम जल के साथ सेवन करने से विष्टब्धाजीर्ण नष्ट होता है।

लवणभास्कर चूर्ण दोपहर के समय 5 ग्राम जल के साथ सेवन करने से विष्टब्धाजीर्ण और वात, पित्त, कफजन्य अग्निमांद्य नष्ट होता है। – अग्निमुख चूर्ण दो मिग्रा. मात्रा में उष्णजल के साथ सेवन करने से अजीर्ण, गुल्म, श्वास और अर्श रोग में बहुत लाभ होता है। 

पीठी की बनी चीजें पचाने के लिए गर्म पानी पीना चाहिए। नारियल तथा ताड़ का फल खाने से हुए अजीर्ण में चावल खाने से पेट हल्का हो जाता है।

 – मीठे अनार का रस निकालकर उसमें भुना हुआ जीरा और गुड़ मिलाकर दिन में दो या तीन बार सेवन करे, अजीर्ण की शिकायत दूर हो जायेगी। – कटहल का फल खाने से हुए अजीर्ण में केला खाएं।

note: यह उपाय इंटरनेट के माध्यम से संकलित हैं कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श करके ही उपाय करें 

Nav Pradesh | Against agricultural laws | कृषि बिल के खिलाफ़ PM मोदी के सामने लगे जमकर नारे..

https://www.youtube.com/watch?v=GH9IOWZsP68
navpradesh tv
Exit mobile version