Site icon Navpradesh

Indian Youth Congress : 8 युवा चेहरों को मिली राष्ट्रीय नेतृत्व की जिम्मेदारी

Indian Youth Congress: 8 young faces got the responsibility of national leadership

Indian Youth Congress

नई दिल्ली/नवप्रदेश। Indian Youth Congress : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने 9 जून को भारतीय युवा कांग्रेस के लिए कुछ महत्वपूर्ण पदों की घोषणा की है। युवा कांग्रेस का नेतृत्व करने के लिए चुने गए नए पदाधिकारियों में दो प्रमुख विभागों की अध्यक्षता राजस्थान के अनिल कुमार मीणा और विकास यादव करेंगे।

इसके अलावा राजस्थान (Indian Youth Congress) से 6 युवाओं क्रमश: विजय सिंह राजू, मान सिंह राठौड़, सत्यवीर आलोरिया, दीनबंधु शर्मा, महीन खान व संजीता सिहाग को राष्ट्रीय सचिव के लिए नियुक्त किया है। अनिल कुमार मीणा को आर.टी.आई विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है, और वहीं विकास यादव को युवा कांग्रेस के रिसर्च विभाग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

यह निर्णय भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्रीनिवास बी. वी. एवं राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा के सुझाव पर कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी, राहुल गांधी, एवं प्रियंका गांधी से विचार विमर्श के बाद लिया गया है। राजस्थान में आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए, एवं मीणा और यादव समाज को एकजुट कर, कांग्रेस पार्टी को राजस्थान में और सशक्त बनाने के लिए इन दो कर्मठ युवा नेताओं का चयन करना,पार्टी के शीर्ष नेताओं का यह एक महत्वपूर्ण फ़ैसला है।

डॉ अनिल कुमार मीणा राजस्थान (Indian Youth Congress) के सीकर जिले के नीम का थाना तहसील के नयावास गांव से ताल्लुक रखते हैं, वहीं विकास यादव अलवर जिले के, मुंडावर तहसील के गांव खानपुर अहीर निवासी हैं। दोनों ही दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के कद्दावर छात्र नेता रहे हैं, और कांग्रेस पार्टी से काफी लंबे अरसे से जुड़ाव एवं वैचारिक स्पष्टता इन्हें दूसरे युवा नेताओं से खास बनाती हैं।

Exit mobile version