नयी दिल्ली। भारतीय टीम (Indian team) के पूर्व कोच अनिल कुंबले (Former coach Anil Kumble) को टीम इंडिया के मुख्य कोच पद से हटने (Stepping down) का कोई मलाल नहीं है लेकिन उनका मानना है कि इस पद से उनकी विदाई बेहतर तरीके से हो सकती थी।
पूर्व कप्तान कुंबले (Former coach Anil Kumble) 2016 में भारतीय टीम के कोच बने थे लेकिन कप्तान विराट कोहली से अनबन के कारण उन्होंने जून 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को पाकिस्तान के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा था।