Indian Team Changes : एशिया कप में टीम इंडिया का निराशजनक प्रदर्शन करोड़ों खेल प्रेमियों का दिल तोड़ गया। भारतीय टीम के फायनल में पहुंचने की संभावना लगभग खत्म हो गई है। अब कोई चमत्कार ही भारत को फाइनल में पहुंचा सकता है जिसकी उम्मीद बहुत कम है। भारतीय टीम निर्णायक मुकाबले में पहले पाकिस्तान से हारी और उसके बाद करो या मरो के मुकाबले में श्रीलंका के हाथों भी पराजित हो गई। टीम इंडिया का प्रदर्शन ऐसा नहीं रहा की वह जीत की दहलीज पर पहुंच पाती। बॉलिंग, बैटिंग और फिल्डिंग तीनों की क्षेत्रों में भारतीय खिलाडिय़ों ने निराश किया।
टीम इंडिया (Indian Team Changes) के कप्तान के रूप में रोहित शर्मा टीम को न तो सही नेतृत्व दे पाए और न ही उसे एकजुट रख पाएं। यही वजह है कि भारतीय खिलाडिय़ों ने अपने प्रदर्शन से निराश किया। ओपनर के रूप में के.एल. राहुल का चयन समझ से परे है। उनका बल्ला चला ही नहीं, अलबत्ता रोहित शर्मा ने जरूर जिम्मेदारी भरी कप्तानी पारी खेली और विराट कोहली के बल्ले ने भी रन उगले लेकिन बाकी बल्लेबाजों ने अपेक्षाकृत घटिया प्रदर्शन किया। यही वजह है कि विरोधी टीम के खिलाफ टीम इंडिया बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल नहीं हो पाई जबकि हमारी बल्लेबाजी ही हमारी बड़ी ताकत मानी जाती है।
बल्लेबाजों की तरह की गेंदबाजों ने भी निराश किया। मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की कमी बहुत खली। भुवनेश्वर कुमार ने तेज गेंदबाजी कमान संभाली लेकिन वे भी शुरूआती ओवरों में विकेट लेेने में सफल नहंी हो पाए। दरअसल टी-२० की टीम ऐसे खिलाडिय़ों का चयन किया गया जो इसके लिए उपयोगी ही नहीं है। आईपीएल में खेलना अलग बात है लेकिन अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में आईपीएल की उपलब्धियां कोई काम नहीं आती।
इस बात को टीम मैनेजमेंट को समझना चाहिए। शीघ्र ही विश्वकप होने वाला है इसलिए यह जरूरी है कि टीम इंडिया में बदलाव किया जाए और ऐसे खिलाडिय़ों को अवसर दिया जाए जो मैच जिताने का दम रखते हो और जिनके प्रदर्शन में निरंतरता हो अन्यथा एशिया कप की तरह ही विश्वकप में भी टीम इंडिया कुछ खास नहीं कर पाएगी। फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को अपना आखिरी मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ एक बड़े अंतर से जीतना होगा।
इतना ही नहीं अपनी जीत के साथ भारतीय टीम (Indian Team Changes) को ये भी दुआ करनी होगी कि दूसरी टीमें अपना मैच हार जाएं। जैसे कि आज अफगानिस्तान अगर पाकिस्तान को हरा देती है तो भारतीय टीम टूर्नामेंट में बनी रहेगी. वहीं अगर पाकिस्तान जीता तो भारत का बाहर होना पक्का है।