-देश-विदेश के इंजीनियर जुटेंगे
रायपुर/नवप्रदेश। Indian Road Congress annual session: इंडियन रोड कांग्रेस का वार्षिक अधिवेशन 8 से 11 नवंबर को छत्तीसगढ़ में पहली बार हो रहा है। इस अधिवेशन कार्यक्रम का उद्घाटन केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे। यह आयोजन पंडित दीनदयाल सभागृह और सांइस कॉलेज ग्राउंड में आयोजित किया जा रहा है। इस अधिवेशन में ऑस्टे्रलिया, श्रीलंका, बांग्लादेश इंडोनेशिया सहित देश-विदेश के सैकड़ों वैज्ञानिक, सड़क व पुल निर्माण से जुड़े इंजीनियरों सहित 5 हजार प्रतिनिधि शामिल होंगे।
यह आरोजन चार दिनों का होगा जिसमें तकनीकी प्रदर्शनी के साथ युवा इंजीनियरों (Indian Road Congress annual session) के लिए कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी। एनआईटी, आईआईटी व अन्य इंजीनियरिंग कालेजों के 60 स्टूडेंट्स को आईआरसी का मेंबर बनाया जाएगा। इस दौरान सड़क से संबंधित नवाचारों पर प्रजेंटेशन होंगे और उन पर चर्चा भी होगी।
आयोजन की तैयारियां युद्धस्तर पर
विभाग द्वारा इस पूरे आयोजन की तैयारियां युद्धस्तर पर की जा रही हैं। मैदान में 129 स्टाल लगाने के लिए 2 बड़े डोम बनाए जा रहे हैं। इनमें सड़क, पाथवे, डिवाइडर के डिजाइन के साथ अलग अलग उपकरण प्रदर्शित किए जाएंगे। इनसे लोगों को इस क्षेत्र में हो रहे बदलावों की जानकारी मिलेगी।