Indian Railways Pilot Project : भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए टिकट बुकिंग को और आसान बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। अब वंदे भारत एक्सप्रेस में ट्रेन के रवाना होने से 15 मिनट पहले तक टिकट बुकिंग की सुविधा मिलेगी। यह व्यवस्था फिलहाल दक्षिण रेलवे की आठ वंदे भारत ट्रेनों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू की गई है।
पहले केवल उन्हीं स्टेशनों से करंट टिकट मिलते थे, जहां आरक्षण चार्ट बनता था, जिससे खाली सीटें होते हुए भी कई यात्रियों को टिकट नहीं मिल पाता था। नई व्यवस्था के तहत ट्रेन के हर ठहराव वाले स्टेशन से टिकट बुक की जा सकेगी, चाहे वह स्टेशन चार्ट तैयार(Indian Railways Pilot Project) करने वाला हो या नहीं। यात्री करंट टिकट स्टेशन काउंटर से या ऑनलाइन माध्यम से खरीद पाएंगे।
रेलवे ने पहले चार्ट बनाने की समयसीमा चार घंटे से बढ़ाकर आठ घंटे की थी, और अब यह नई सुविधा यात्रियों के लिए दूसरा बड़ा बदलाव मानी जा रही है। वर्तमान में यह सेवा कोयंबटूर-बेंगलुरु और चेन्नई-विजयवाड़ा समेत आठ वंदे भारत ट्रेनों में लागू की गई है। रेलवे का कहना है कि पायलट प्रोजेक्ट(Indian Railways Pilot Project) सफल रहा तो इसे चरणबद्ध तरीके से अन्य वंदे भारत और लंबी दूरी की ट्रेनों में भी लागू किया जाएगा।